100 साल पुराना ये घरेलू नुस्खा सफेद बालों को कर देगा जड से काला

apple juice for hair loss | benefits of apple for hair
क्‍या आपको बालों की अधिक समस्‍या है? तो फिर अपने पैसे बेकार के कैमिकल प्रोडक्‍ट पर खर्च करने के बजाए घरेलू उपचारों पर

लगाएं। बालों का झड़ना, रूसी की समस्‍या, असमय सफेद होते हुए बाल, आज कल आम समस्‍या बनती नज़र आ रही हैं।  अगर आप

इन समस्‍याओं से छुटकारा पाना चाहती हैं तो, सेब या फिर एप्‍पल साइडर वेनिगर का प्रयोग कर के बालों का उपचार करें। जी हां, आप

भी सोंच रही होंगी कि सेब खाने की चीज़ है या फिर सिर में लगाने की? लेकिन आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सेब का रस बालों

के लिये काफी प्रभावशाली होता है।

 शरीर के लिये लाभकारी गुणों वाला सेब का सिरका सेब के रस से असमय सफेद होते हुए बाल, बालों का झड़ना और अन्‍य बालों की

समस्‍याएं दूर होंगी। तो देर किस बात का आइये जानते हैं कि बालों में सेब का रस किस तरह से लगाया जा सकता है और इसके क्‍या

क्‍या फायदे होते हैं।

एप्‍पल वेनिगर दे बालों को नई जान, जानें कैसे करें प्रयोग -
best time to drink apple juice | benefits of apple for hair | apple

hair mask | apple benefits

1 सफेद बालों से छुटकारा दिलाए - सेब के एक टुकड़े का पेस्‍ट बनाएं और इसमें हिना पावडर और 1 चम्‍मच ब्‍लैक टी मिक्‍स करें। इस

तैयार मिश्रण को एक तेल की भांति अपने बालों में लगाएं। एक घंटे के बाद सिर को हल्‍के गरम पानी से धो लें।

2 रूसी भगाए - हफ्ते में दो बार सेब का रस सिर पर लगाने से इसमें मौजूद मैलिक एसिड दृारा रूसी का सफाया होता है।

3 बालों का झड़ना रोके  - सेब में बायोटिन नामक पोषक तत्‍व पाया जाता है, जो कि हेयर लॉस को रोकता है और नए बालों की ग्रोथ

बढ़ाता है। आपको सीधे एप्‍पल साइडर वेनिगर और पानी मिला कर बालों में शैंपू करने के बाद लगाना होगा। ऐसा हर दो हफ्ते के बाद

करें।

4 जड़ों को मजबूत बनाएं -  सेब के जूस से सिर की मसाज करें। 20 मिनट के बाद सिर पर जैतून का तेल लगाएं और कुछ घंटों के

बाद सिर को शैंपू से धो लें। इससे बालों की जड़ें मजबूत बनेंगी।

5 हेयर ग्रोथ अच्‍छी करे -  यह प्राकतिक रूप से बालों की ग्रोथ बढाता है। बालों में सेब का रस और शहद मिक्‍स कर के लगाएं। इससे

काले बाल भी आ जाते हैं।

6 दो मुंहे बालों से मुक्‍ती दिलाए -  बालों के छोर पर एप्‍पल साइडर वेनिगर लगाने से वे दो मुंहे नहीं रह जाते।

7ऑइली स्‍कैल्‍प के लिये -  सिरका सिर से निकलने वाले तेल को भी कंट्रोल करता है तथा बालों को चमकदार बनाता है।







apple juice for hair loss | benefits of apple for hair
क्‍या आपको बालों की अधिक समस्‍या है? तो फिर अपने पैसे बेकार के कैमिकल प्रोडक्‍ट पर खर्च करने के बजाए घरेलू उपचारों पर

लगाएं। बालों का झड़ना, रूसी की समस्‍या, असमय सफेद होते हुए बाल, आज कल आम समस्‍या बनती नज़र आ रही हैं।  अगर आप

इन समस्‍याओं से छुटकारा पाना चाहती हैं तो, सेब या फिर एप्‍पल साइडर वेनिगर का प्रयोग कर के बालों का उपचार करें। जी हां, आप

भी सोंच रही होंगी कि सेब खाने की चीज़ है या फिर सिर में लगाने की? लेकिन आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सेब का रस बालों

के लिये काफी प्रभावशाली होता है।

 शरीर के लिये लाभकारी गुणों वाला सेब का सिरका सेब के रस से असमय सफेद होते हुए बाल, बालों का झड़ना और अन्‍य बालों की

समस्‍याएं दूर होंगी। तो देर किस बात का आइये जानते हैं कि बालों में सेब का रस किस तरह से लगाया जा सकता है और इसके क्‍या

क्‍या फायदे होते हैं।

एप्‍पल वेनिगर दे बालों को नई जान, जानें कैसे करें प्रयोग -
best time to drink apple juice | benefits of apple for hair | apple

hair mask | apple benefits

1 सफेद बालों से छुटकारा दिलाए - सेब के एक टुकड़े का पेस्‍ट बनाएं और इसमें हिना पावडर और 1 चम्‍मच ब्‍लैक टी मिक्‍स करें। इस

तैयार मिश्रण को एक तेल की भांति अपने बालों में लगाएं। एक घंटे के बाद सिर को हल्‍के गरम पानी से धो लें।

2 रूसी भगाए - हफ्ते में दो बार सेब का रस सिर पर लगाने से इसमें मौजूद मैलिक एसिड दृारा रूसी का सफाया होता है।

3 बालों का झड़ना रोके  - सेब में बायोटिन नामक पोषक तत्‍व पाया जाता है, जो कि हेयर लॉस को रोकता है और नए बालों की ग्रोथ

बढ़ाता है। आपको सीधे एप्‍पल साइडर वेनिगर और पानी मिला कर बालों में शैंपू करने के बाद लगाना होगा। ऐसा हर दो हफ्ते के बाद

करें।

4 जड़ों को मजबूत बनाएं -  सेब के जूस से सिर की मसाज करें। 20 मिनट के बाद सिर पर जैतून का तेल लगाएं और कुछ घंटों के

बाद सिर को शैंपू से धो लें। इससे बालों की जड़ें मजबूत बनेंगी।

5 हेयर ग्रोथ अच्‍छी करे -  यह प्राकतिक रूप से बालों की ग्रोथ बढाता है। बालों में सेब का रस और शहद मिक्‍स कर के लगाएं। इससे

काले बाल भी आ जाते हैं।

6 दो मुंहे बालों से मुक्‍ती दिलाए -  बालों के छोर पर एप्‍पल साइडर वेनिगर लगाने से वे दो मुंहे नहीं रह जाते।

7ऑइली स्‍कैल्‍प के लिये -  सिरका सिर से निकलने वाले तेल को भी कंट्रोल करता है तथा बालों को चमकदार बनाता है।

Comments

Popular posts from this blog

motapa kam karne ke liye exercise

सिर्फ 3 दिन इसे खाली पेट पिये उसके बाद जो होगा जानकर हैरान रह जाएंगे

आँखों को इस तरह घुमाया पुराने से पुराने चश्मा उतार फेंका सिर्फ 7 दिन में