70 साल तक जवान रहना है तो आज ही बनाये घर पर ये नुस्खा
benefits of onion juice | effects of eating onion at night
भोजन के साथ सलाद के रूप में खाया जाने वाला कच्चा प्याज हमारे स्वास्थ्य के लिये बहुत अच्छा होता है। कच्चे प्याज में सल्फर तत्व और जरुरी विटामिन होते हैं जो कि शरीर के सारे रोगों को दूर करते हैं। कच्चे प्याज को सैंडविच, सलाद या फिर चाट आदि में ऊपर से डाल कर खा सकते हैं। यदि आपको डर है कि इसको खाने से मुंह में बास आएगी तो अपने दांतो को ब्रश कर लीजिये। आइये जानते हैं कच्चे प्याज के कुछ स्वास्थ्य लाभ।
कच्चा प्याज खाने का फायदा ( BENEFITS OF EATING RAW ONION EVERYDAY ) -
onion benefits for skin | eating onions at night | how to eat raw onion
1. कब्ज दूर करे - इसमें मौजूद रेशा पेट के अंदर के चिपके हुए भोजन को निकालता है जिससे पेट साफ हो जाता है, यदि आपको कब्ज की शिकायत है तो कच्चा प्याज खाना शुरु कर दीजिये।
2. गले की खराश मिटाए - यदि आप सर्दी, कफ या खराश से पीडित हैं तो आप ताजे प्याज का रस पीजिये। इमसें गुड या फिर शहद मिलाया जा सकता है।
3. ब्लीडिंग समस्या दूर करे - नाक से खून बह रहा हो तो कच्चा प्याज काट कर सूघ लीजिये। इसके अलावा यदि पाइल्स की समस्या हो तो सफेद प्याज खाना शुरु कर दें।
4. मधुमेह करे कंट्रोल - यदि प्याज को कच्चा खाया जाए तो यह शरीर में इंसुलिन उत्पन्न करेगा, तो यदि आप डायबिटिक हैं तो इसे सलाद में खाना शुरु कर दें।
5. दिल की सुरक्षा - कच्चा प्याज हाई ब्लड प्रेशर को नार्मल करता है और बंद खून की धमनियों को खोलता है जिससे दिल की कोई बीमारी नहीं होती।
6 कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करे - इसमें मिथाइल सल्फाइड और अमीनो एसिड होता है जो कि खराब कोलेस्ट्रॉल को घटा कर अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढाता है।
7. कैंसर सेल की ग्रोथ रोके- प्याज में सल्फर तत्व अधिक होते हैं। सल्फर शरीर को पेट, कोलोन, ब्रेस्ट, फेफडे और प्रोस्टेट कैंसर से बचाता है। साथ ही यह मूत्र पथ संक्रमण की समस्या को भी खत्म करता है।
भोजन के साथ सलाद के रूप में खाया जाने वाला कच्चा प्याज हमारे स्वास्थ्य के लिये बहुत अच्छा होता है। कच्चे प्याज में सल्फर तत्व और जरुरी विटामिन होते हैं जो कि शरीर के सारे रोगों को दूर करते हैं। कच्चे प्याज को सैंडविच, सलाद या फिर चाट आदि में ऊपर से डाल कर खा सकते हैं। यदि आपको डर है कि इसको खाने से मुंह में बास आएगी तो अपने दांतो को ब्रश कर लीजिये। आइये जानते हैं कच्चे प्याज के कुछ स्वास्थ्य लाभ।
कच्चा प्याज खाने का फायदा ( BENEFITS OF EATING RAW ONION EVERYDAY ) -
onion benefits for skin | eating onions at night | how to eat raw onion
1. कब्ज दूर करे - इसमें मौजूद रेशा पेट के अंदर के चिपके हुए भोजन को निकालता है जिससे पेट साफ हो जाता है, यदि आपको कब्ज की शिकायत है तो कच्चा प्याज खाना शुरु कर दीजिये।
2. गले की खराश मिटाए - यदि आप सर्दी, कफ या खराश से पीडित हैं तो आप ताजे प्याज का रस पीजिये। इमसें गुड या फिर शहद मिलाया जा सकता है।
3. ब्लीडिंग समस्या दूर करे - नाक से खून बह रहा हो तो कच्चा प्याज काट कर सूघ लीजिये। इसके अलावा यदि पाइल्स की समस्या हो तो सफेद प्याज खाना शुरु कर दें।
4. मधुमेह करे कंट्रोल - यदि प्याज को कच्चा खाया जाए तो यह शरीर में इंसुलिन उत्पन्न करेगा, तो यदि आप डायबिटिक हैं तो इसे सलाद में खाना शुरु कर दें।
5. दिल की सुरक्षा - कच्चा प्याज हाई ब्लड प्रेशर को नार्मल करता है और बंद खून की धमनियों को खोलता है जिससे दिल की कोई बीमारी नहीं होती।
6 कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करे - इसमें मिथाइल सल्फाइड और अमीनो एसिड होता है जो कि खराब कोलेस्ट्रॉल को घटा कर अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढाता है।
7. कैंसर सेल की ग्रोथ रोके- प्याज में सल्फर तत्व अधिक होते हैं। सल्फर शरीर को पेट, कोलोन, ब्रेस्ट, फेफडे और प्रोस्टेट कैंसर से बचाता है। साथ ही यह मूत्र पथ संक्रमण की समस्या को भी खत्म करता है।
Comments
Post a Comment