रातो रात गुलाबी होंठ बनाने वाले इस जादुई रस को नहीं जानते होंगे आप

how to get rid of dark lips | causes of dark lips
हर औरत पाना चाहती है लाल और गुलाब से कोमल होंठ। गुलाबी होंठ चेहरे को चमकदार बनाकर खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। होंठो का कालापन एक गंभीर समस्या है. अगर आपका चेहरे का रंग गोरा है लेकिन होंठ काले हैं तो यह आपकी खूबसूरती को कम कर देता है और दिखने में भद्दा भी लगता है.
           वैसे तो होठों के कई बाम और लिपस्टिक्स उपलब्ध हैं लेकिन इनके हानिकारक असर भी हो सकते हैं। होठों को गुलाबी करने के लिए कई घरेलू प्राकृतिक स्क्रब और इलाज मौजूद हैं।आइए जानते हैं इनका खयाल रखने के लिए घरेलू उपाय।

गुलाबी होंठों के लिए प्राकृतिक घरेलू उपचार (How to get pink lips at home) - :
how to get rid of black lips |how to get softer lips

lemon to lighten lips
1 नींबू  -  नींबू में त्वचा की रंगत में निखार लाने के गुण होते हैं और यह आपके काले होंठों को भी उनकी पुरानी रंगत लौटाने में सक्षम है। नींबू का रस निचोड़कर उसे होंठों पर लगाएं और इसे रातभर रहने दें। सुबह इसे धो दें। कुछ दिनों तक ऐसा करने पर आपको फर्क पता चल जाएगा।

2 होंठों पर घी, मक्खन या केसर का प्रयोग करने से होंठ गुलाबी और चमकदार बनते हैं।

3 पुदीने का रस और गुलाबजल होंठों को गुलाबी बनाने की दिशा में काफी फायदेमंद हैं।

4 चीनी और मक्खन का मोटा पेस्ट बनाएं तथा इसे होंठों के स्क्रब के रूप में प्रयोग करें। चीनी होंठों की मृत कोशिकाओं को निकालती है तथा मक्खन होंठों का रंग निखारकर उनमें चमक लाता है।

5 धनिये का रस, गाजर का रस तथा पुदीने का रस मुलायम तथा गुलाबी होंठों के लिए काफी फायदेमंद है।

6 होठों का कालापन दूर करने के उपाय में आलू का प्रयोग बेहतरीन पाया गया है। कच्चे आलू को होंठों पर रगड़ने से होंठों का कालापन दूर होता है।

7 शहद, बादाम का तेल और चीनी को मिलाएं। इस मिश्रण को होंठों पर लगाएं तथा 10 मिनट तक होंठों पर मसाज करें।

Comments

Popular posts from this blog

motapa kam karne ke liye exercise

सिर्फ 3 दिन इसे खाली पेट पिये उसके बाद जो होगा जानकर हैरान रह जाएंगे

आँखों को इस तरह घुमाया पुराने से पुराने चश्मा उतार फेंका सिर्फ 7 दिन में