Signs of Breast Cancer
Signs of Breast Cancer :
दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की ब्रैस्ट कैंसर महिलाओं के लिए बदलते समय में एक जटिल बीमारी के रूप में उभर कर के सामने आई है जैसा की हम सब जानते है की यदि हमें कोई बीमारी होने को होगी तो उसके लक्षण हमको दूर से दिखाई देने लगते है \यदि हम उन्लाक्षानो को पहचान ले तो हम उस होने वाली बीमारी से बच सकते है इसी प्रकार महिलाओं में होने वाले ब्रैस्ट कैंसर के लक्षणों को पहचान कर इनका बचाओ कर लिया जाये तो हम ब्रेस्ट कैंसर से बच सकते है तो आइये जानते है की ब्रैस्ट कैंसर के होने से पहले कौन कौन से लक्षण दिखाई देने लगते है
1 - Breast Pain :
ब्रैस्ट कैंसर होने के शुरुआती दिनों में ब्रैस्ट में या ब्रैस्ट के आस पास हल्के - हल्के दर्द का अहसास होने लगता है कभी कभी इस दर्द का आभास नही होता है पर समय के साथ साथ ब्रेस्ट में अनियमित रूप से बढ़ने लगते है जिसके कारण शरीर परिवर्तित सा प्रतीत होने लगता है
2 - LUMP IN BREAST :
दूसरे लक्षण में दर्द के साथ ब्रैस्ट में गांठ सी बनने लगती है इन गांठों की संख्या एक भी हो सकती या ज्यादा भी यह चुने पर महसूस होने लगती है और दर्द भी बढ़ने लगता है जिन लोगों को दर्द महसूस नही होता है वो अपने बीस्ट को छूकर के गांठो को पता कर सकते है यदि गांठ होने का अहसास होता है तो इसका जल्द ही उपचार करना चाहिए
3- BREAST SWELLING :
ब्रैस्ट में गांठ पड़ने के कारण बगल में ,ब्रैस्ट के आस - पास के हिस्सों पर सुजन आने लगती है निप्पलस का राग गहरा लाल हो जाता है इन लक्षणों के साथ ही दर्द बढ़ता ही चला जाता है
Comments
Post a Comment