4 लौंग का ये 100 साल पुराना नुस्खा जिद्दी से जिद्दी खांसी के लिए काफी है

home remedies for dry cough at night | home remedies for cough and cold

 खांसी गले का रोग है जो छाती में जमा कफ, फेफड़ों, सांस की नली और गले में इंफेक्शन के कारण होती है। छाती और सांस से संबंधित कोई भी रोग हो खांसी की शिकायत होना आम है। आमतौर पर खांसी दो तरीके की हो सकती है, बलगम वाली खांसी जिसे हम कफ वाली खांसी भी कहते है और सूखी खांसी| बच्चों की खांसी हो या बड़ों की पुरानी खांसी हो आयुर्वेदिक नुस्खे से खांसी का उपचार घर पर बिना मेडिसिन के किया जा सकता है। आज इस जानेंगे घरेलू उपाय और देसी नुस्खे अपना कर सूखी और कफ वाली खांसी दूर करने के उपाय|

खांसी का इलाज के घरेलू उपाय और देसी नुस्खे (Khansi ka ilaj ke Gharelu Upay aur Nuskhe)-
ayurvedic home remedies for cold and cough | best home remedy for severe cough


1 काली खांसी का देसी इलाज  के लिए एक चम्मच अदरक का रस और एक चम्मच पान का रस मिलाकर शहद या गुड़ इसमें डाल दे। अब इस मिश्रण को गुनगुना कर के इसका सेवन करे। कुछ ही मिनटों में खांसी आना बंद हो जायेगा। खांसी जल्दी ठीक करने के लिए ये एक अचूक दवा है।

2 एक चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर, आधा चम्मच शहद में मिलाकर सेवन करने से sukhi khansi ठीक होती है।

3 सूखी खांसी से छुटकारा पाने के लिए तुलसी, अदरक और काली मिर्च से बना हुआ काढ़ा पिए। देसी घी से बना हुआ बेसन का हलवा खाने से भी सुखी खांसी दूर होती है।

4 शहद - शहद के साथ गर्म दूध सूखी खाँसी के कारण हो रहे सीने में दर्द और निरंतर खाँसी को कम कर सकता है। सर्वोत्तम परिणाम के लिए, इसे सोने से पहले हर दिन पिएं।

5  लहसुन - पानी के एक कप में दो से तीन लहसुन की लौंग उबाल लें और एक चम्मच अजवायन मिलाएं। इसके तापमान को शांत होने दें, फिर कुछ शहद मिलाकर पी लें। यह श्वास लेने और अन्य खांसी के लक्षणों को कम करने में मदद करेगा।

6 बादाम - पांच से छह बादाम 8 से 10 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। भीगे हुए बादामो को बाहर निकालकर एक चिकना पेस्ट तैयार करें और एक चम्मच मक्खन मिलाएँ।यह दिन में तीन से चार बार खाएं जब तक आपके लक्षण चले ना जाएं। बादाम में पोषण गुण होते है जो की खांसी के लक्षणों के उपचार में एक सक्रिय भूमिका निभाते हैं।




Comments

Popular posts from this blog

motapa kam karne ke liye exercise

सिर्फ 3 दिन इसे खाली पेट पिये उसके बाद जो होगा जानकर हैरान रह जाएंगे

आँखों को इस तरह घुमाया पुराने से पुराने चश्मा उतार फेंका सिर्फ 7 दिन में