HOME REMEDIES FOR JHAIYA

Home Remedies for  Remove Jhaiya Naturally | j Home Remedies for Jhaiya on Face Treatment
 झाइयां होना आजकल एक सामान्य बात हो गयी है। झाइयो से हमारा सुंदर चेहरा भी बदसूरत और बेजान लगने लगता है। झाइयां चेहरे पर अलग ही नजर आती है। यह सुन्दर चेहरे पर दाग की तरह होती है, जो हमारी सुंदरता को खत्म कर देती है। आज हम आपको झाइयो से छुटकारा पाने के कुछ आसान और घरेलू उपाय बतायेगे, जिनके प्रयोग से आप अपनी बदसूरत और बेजान त्वचा में फिर से जान डाल सकते है।

झाइयां हटाने के घरेलू उपाय  (Jhaiya hatane ke gharelu nuskhe) - :
how to remove jhaiyan on face | how to remove jhaiya naturally

1 निम्बू  के छिलके -  अगर आपके चहरे पर jhaiya है तो आप निम्बू  के छिलके को उल्टा कर के अपने चहरे पर कम से कम 5 मिनट तक मले फिर थोड़ा सा बेसन को पानी में मिला कर उसका लेप चहरे पर लगायें। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो ले । इससे jhaiya ख़त्म हो जाएगी ।

2  गेंदे के फुल  की पत्तियों - Jhaiya ख़त्म करने के लिए गेंदे के फुल  की पत्तियों को पिस कर झाइयाँ पर लगायें फिर 15 मिनट बाद पानी से धो ले । रोजाना इसके इस्तेमाल करने से jhaiya कम होती है ।

3 रीठा के छिलके -  रीठा के छिलके  को पानी में मिलाकर पिस ले फिर उसके लेप को चहरे के jhaiya पर लगाये। थोड़ी देर बार ठंडे पानी से धो ले । इससे jhaiya धीरे धीरे कम हो जाएगी।

4 प्याज का रस  और निम्बू का रस - week में कम से कम दो बार एक प्याज को छिल कर उसे पिस ले फिर उसमे एक निम्बू का पूरा रस मिला ले फिर उस मिश्रण को jhaiya पर हलके हाँथ से लगा कर 20 मिनट के लिए छोड़ दे । फिर लेप को चहरे से हटा कर ठंडे पानी से धो ले । इससे धीरे धीरे jhaiya ख़त्म हो जाएगी ।

5 week में कम से कम 3 बार बेसन में थोड़ा सा दही मिला कर चहरे पर लगायें फिर 15 मिनट बाद चेहरा पानी से धो ले । इससे jhaiya ख़त्म हो जाती है।

6 मूली का रस - एक हफ्ते तक लगातार मूली का रस पीने से झाइयो के आलावा Face के सभी दाग़ धब्बे सही हो जाते है।

7 जामुन  की गुठलियो -  जामुन  की गुठलियो को घिसकर झाइयो पर लगाने से झाइयां  ठीक हो जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

motapa kam karne ke liye exercise

सिर्फ 3 दिन इसे खाली पेट पिये उसके बाद जो होगा जानकर हैरान रह जाएंगे

आँखों को इस तरह घुमाया पुराने से पुराने चश्मा उतार फेंका सिर्फ 7 दिन में