neem leaves for skin
Neem Leaves for Skin :
नीम बस एक पेड़ नहीं अपने आप में पूरा दवाखाना है | ये एक ऐसा पेड़ है जिसका अंश-अंश बहुउपयोगी है | नीम मानव समाज की सेवा हज़ारों सालों से करता आ रहा है, आइये जानते हैं हम अपने इस नीम के बारे में
नीम एक सदाबहार पेड़ है, जिसका संस्कृत नाम निम्ब और ‘अरिष्ट’ भी कहा जाता है ,इसका वैज्ञानिक नाम आज़ादिरेक्ता- इण्डिका (Azadirachta indica ) अथवा Melia azadirachta है। नीम सदा से ही भारतीय उपमहाद्वीप के देशों में पाया जाता है
नीम न सिर्फ औषधीय तत्वों के लिए विख्यात है बल्कि यह सूखे के प्रतिरोध के लिए भी जाना जाता है | यह हर मौसम में मानवता को अपनी सेवाएं प्रदान करता है, नीम के एक पत्ते में 147 से ज्यादा रासायनिक प्रबंध होते हैं हालांकि इसका स्वाद तो कड़वा होता है लेकिन इसके लाभ और गुण अनंत हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारा नीम हमें कितने फायदे प्रदान करता है , जिसके बारे में हमें पता ही नहीं होता !
चेहरे के लिए नीम :
- साफ़ पानी में नीम की पत्तियों को उबालकर नहाने में इस्तेमाल करने से संक्रमण, मुँहासे और दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है ।
- रात को नीम के पानी में रुई को डुबो कर उससे अपने चेहरे को पोंछ लें, कील , मुँहासे और झाइयां साफ हो जाती हैं ।
- नीम की पत्तिायों को संतरे के छिलके के साथ पानी में उबालकर पेस्ट बनाकर इस्तेमाल करने से चेहरे से पिंपल, पुराने धब्बे और ब्लैटकहेड्स कम हो जाते है ।
- नीम छाल को जलाकर उसमें तुलसी रस मिलाकर चेहरे पे लगाने से दाग-धब्बे कम हो जाते हैं।
- नीम की पत्तियों का रस पीने से चेहरे की चमक बढ़ जाती है।
त्वचा के लिए नीम:
- निम्बौरी के तेल से जलने का जख्म जल्दी ठीक हो जाता है।
- नहाने से पहले शरीर नीम का लेप कर कुछ देर बाद नहाने से शरीर की अच्छी सफाई होती है
- नीम के लेप से आपके त्वचा के सारे बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं।
- पानी में नीम की पत्तियां डालकर नहाने से तन दुर्गन्ध व घमौरियां दूर हो जाती हैं।
- नीम के तेल में कपूर के इस्तेमाल से फुंसी और जख्म में तेज लाभ होता है
- नीम का लेप सभी प्रकार के चर्म रोगों के निवारण में सहायक है।
- नीम की चटनी से बनी गोली , सुबह-सुबह खाली पेट शहद के साथ निगलने से त्वचा की एलर्जी ठीक करता है
- नीम और बेर के पत्तों को पानी में उबालकर स्नान करें (ठंडा कर के), चर्म रोगों के निवारण में सहायक है,
- यह प्रयोग चेचक का उपचार करता है और उसके विषाणु को फैलने से रोकता है।
- नीम के तेल से मसाज करने से अनेक प्रकार के चर्म विकारों में लाभ होता है।
- नीम के पत्तों को रात भर पानी में भिगो कर सुबह स्नान करने से शरीर के कीटाणु समाप्त हो जाते हैं |
- नीम के पेस्ट से फोड़े, फुंसियों में लाभ होता है
- फोड़े फुंसियों के लिए आप नीम की छाल को घिस कर भी लगा सकते हैं
- इसकी छाल त्वचा संबंधी बीमारियों में बहुत उपयोगी है।
Comments
Post a Comment