ये 3 काम किए पैरों का दर्द जैसे गायब ही हो गया

how to get rid of leg pain fast | home remedies for leg pain and weakness
टांगों में दर्द होना एक आम समस्या है और उम्र के साथ यह बढ़ती ही जाती है. जरूरी नहीं है कि दोनों ही टांगों में दर्द हो. ऐसा भी हो सकता है कि एक ही टांग में या फिर टांग के किसी एक हिस्से में दर्द हो|कई बार तो टांग दर्द बर्दाश्त हो जाता है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि यह इतना तेज होता है कि बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कोई भी काम करना चुनौती बन जाता है. इसके अलावा कई बार टांगों में कमजोरी हो जाती है और कई बार ये सुन्न पड़ जाती हैं|
    पैरों में दर्द के इलाज के लिए दर्दनिवारक दवाएं और जेल आदि भी मौजूद हैं, लेकिन अधिकांश दर्दनिवारक दवाएं कुछ बुरे परिणामों के साथ असर करती है| अच्छा है कि पैर दर्द के इलाज के लिए घरेलु उपायों पर जोर दिया जाये|

 टांगों में दर्द और कमजोरी को दूर करेंगे यह घरेलू उपाय ( Home remedies for Pain in Legs) : -

leg pain relief exercises | home remedies for leg pain at night


1. नमक - पैरों में दर्द के लिए नमक बहुत राहत देने वाला है। इसलिए सूखे नमक को कसी सूती कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। एक गर्म तवे में इस नमक की पोटली को गर्म कर दर्द वाली जगह पर सेंक लेते हुए रखें, पोटली को उतना ही गर्म करें जितनी गर्माहट आपकी त्वचा सहम कर पाए।

2 बर्फ की सिकाई - अगर ब‍हुत ज्यादा दौड़-भाग करने से आपकी पैरो में दर्द है तो ठंडी पट्टी का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद होगा। ऐसा करने से दर्द तो कम होगा ही, साथ ही अगर सूजन और झनझनाहट है तो उसमें भी फायदा मिलेगा। इसके लिए आप एक पतले कपड़े में बर्फ के कुछ टुकड़ों को डालकर दर्द वाली जगह पर 10 से 15 मिनट तक सिकाई करें। दिन में दो से तीन बार ऐसा करना जल्दी फायदा पहुंचाएगा

3  मसाज करने से -  अगर आपकी मांस-पेशियों में किसी तरह की तकलीफ है और वही दर्द की वजह है तो नारियल तेल, ऑलिव ऑइल से मसाज करना फायदेमंद रहेगा। दिन में दो से तीन बार मसाज करने से आपको दर्द में तुरंत राहत मिलेगा

4 हल्दी - हल्दी का इस्तेमाल किसी भी दर्द में दवा का काम करता है। पर पैर दर्द से भी छुटकारा पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाया जाता है। हल्दी में मिलने वाला करक्यूमिन नाम का यौगिक दर्द को कम करने में बहुत फायदेमंद होता है।

5 अदरक - ज्यादा से ज्यादा अदरक का इस्तेमाल करें। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाया जाता है। यह सूजन और दर्द को कम करने का काम करता है। यह ब्लड-सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे मांस-पेशियों को राहत मिलती है।

6 निम्बू का जूस - नींबू में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। इससे आपके शरीर का Ph स्तर बना रहता है और टांगों में सूजन या दर्द से जुडी समस्याएं नहीं होती।
बराबर मात्रा में नींबू का जूस और अरंडी का तेल मिलाएं। इसे पूरे दिन में दो या तीन बार प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं।




Comments

Popular posts from this blog

motapa kam karne ke liye exercise

सिर्फ 3 दिन इसे खाली पेट पिये उसके बाद जो होगा जानकर हैरान रह जाएंगे

आँखों को इस तरह घुमाया पुराने से पुराने चश्मा उतार फेंका सिर्फ 7 दिन में