हफ्ते में सिर्फ 1 बार खा ले जिंदगी भर नहीं जाना पड़ेगा डॉक्टर के पास
benefits of broccoli | is broccoli good for health ब्रोकली एक स्वादिष्ट सब्जी है जिसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। यह गहरे हरे रंग की सब्जी ब्रेसिक्का परिवार से है, जिसमें पत्तागोभी और गोभी भी शामिल हैं। ब्रोकली सलाद, फ्राइ करके, करी और सूप आदि के रूप में खाई जाती है। इसके अलावा यह बाजार में वर्षभर उपलब्ध होती है। फूल और डंठल को खाने के लिए उपयोग किया जाता है, जबकि इसके पत्ते कड़वे होते हैं। इसमें विटामिन ए , और सी, फोलिक एसिड, फाइबर ,कैल्शियम ,पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे पर्याप्त पोषक तत्व शामिल हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छे होते हैं। इसके अलावा इसमें फाइटोकेमिकल्स और एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो बीमारी और बॉडी इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं। ब्रोकली के फायदे (Broccoli Ke Fayde) - broccoli benefits weight loss | broccoli vegetable recipe | broccoli benefits for skin 1 बचाएँ कैंसर से - कई अध्ययनों से यह साबित हुआ है कि ब्रोकली कैंसर को रोकने में मदद करती है। ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी में लिनस पॉलिंग इंस्टीट्यूट के शोध...